Photos

Audio

Sunday 14 February 2016

गदर के लिये पवन सिंह में सवार हु्आ जूनुन

भोजपुरी सिनेमा के दबंग निर्माता के रुप में चर्चित निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह की भोजपुरी फिल्म गदर को लेकर आयरन मैन पवन सिंह पर इन दिनो जूनून छा गया है। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अमेठी में कर रहे हैं। इस फिल्म को पवन सिहं अपने कैरियर की काफी महत्वपूर्ण फिल्म मानते हैं और कहते हैं इस साल की मेरी सबसे अच्छी  और बड़ी फिल्मों में गदर प्रमुख है। इस फिल्म के लिये भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने इतनी तैयारी किया है कि दो महीने तक उन्होने कोई शो नहीं किया और सिर्फ इस फिल्म के लिये खुद को तैयार किया। पवन सिंह यहीं नहीं रुके बल्की उनके जूनून का आलम यह है कि शूट पर जाने से पहले होटल में जिम करते हैं। सेट पर वैनिटी वैन में जिम करते हैं और पैकअप के बाद भी होटल में जिम करते हैं। गदर के निर्देशक रमाकांत प्रसाद का कहना है कि  पवन सिंह का जो लुक इस फिल्म गदर में देखने को मिलेगा वह भोजपुरी सिनेमा में मिल का पत्थर साबित होगा। गदर की कहानी और संगीत के साथ साथ इस फिल्म की विशेषता दर्शको के चहेते हीमैन पवन सिंह का फौलादी बॉडी भी होगा। निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह का कहना है कि कुछ इसी तरह का जुनून पवन सिंह ने जिद्दी आशिक में भी देखने को मिला था मगर इस बार तो उनका जूनून हद से भी आगे है और मुझे पुरा विश्वास है कि गदर बाक्स आफिश पर अभूतपूर्व गदर मचायेगी। इस भोजपुरी फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह , नेहा सिंह, मोनालिसा, उमेश सिंह, राजेश सिंह, प्रिया शर्मा, अशोक गुप्ताऔर सीमा सिंह की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्माण निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह और संतोष सिंह  कर रहे हैं जबकि निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक रमाकांत प्रसाद। राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री और इंद्रा फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म गदर की कहानी भी खुद रमाकांत प्रसाद ने ही लिखी है। जबकि पटकथा तैयार किया है पंडित आर एस मिश्रा ने। संवाद लिखा है वीरू ठाकुर ने। फिल्म गदर के गीत लिखा है प्यारे लाल यादव, राजेश झा और विनोद व्यास ने। इस भोजपुरी फिल्म का संगीत दिया है राजेश झा ने।  फिल्म गदर के कैमरामैन हैं श्यामल चक्रवर्ती, संपादन दीपक जॉल का है और कला राजेश पांडे का है। सितारों को नचायेंगे नृत्य निर्देशक रामदेवन और प्रसुन्न यादव । फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म गदर के फाईट मास्टर होंगे चंद्रा पंत और कार्यकारी निर्माता हैं रवि सिंह राठौर। फिलहाल इतना तो तय है कि गदर निश्चित ही इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन रही है और जाहिर सी बात है दर्शकों को और पवन सिंह को चाहने वालों की भारी भीड़ इस फिल्म को देखने उमड़ेगी।

No comments:

Post a Comment