Photos

Audio

Friday 9 October 2015

भाजपा के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी कर रहे हैं बिहार में धुंआधार प्रचार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के नवरत्न सांसद व भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार मनोज तिवारी इन दिनो बिहार में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार में लोगो की भारी भीड़ भी जमा हो रही है और लोग अपने लाडले मनोज तिवारी की बातों को गंभीरता से लेते हुये बिहार में पूरी तरह बदलाव के मूड में आचुके हैं। मनोज तिवारी को पार्टी की ओर से खाश तौर पर प्रचार के लिये हेलीकाप्टर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। मनोज तिवारी अब तक बिहार के अलावा बिहार के बाहर तथा सुरत में रहने वालों के साथ साथ दोहा (कतर) में रहने वाले उत्तर भारतीयों को भी लुभा चुके हैं। हर तरफ एक ही गुंज सूनाई दे रही है। अबकी बार मोदी सरकार। आपको बतादें कि मनोज तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और जिम्मेदारी सौंपी है। उनसे कहा है कि वह विभिन्न राज्यों में बसे बिहार के  लोगों से संपर्क कर बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में उनका सहयोग मांगें। पीएम की सलाह मिलते ही मनोज तिवारी संपर्क अभियान में जुट गए थे। मनोज तिवारी को देश भर में कुल २०० जनसभायें करनी थी जिसमें से रोजाना ६ जनसभा करनी है। इसमें ४ जनसभा के लिये मनोज तिवारी को हेलीकाप्टर  की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । इसी कड़ी में बिहार में संपर्क अभियान के दौरान उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने   लोगो से कहा कि मिनीमम भ्रष्टाचार , मेक्सिमम गर्वनेंस, मैक्सीमम जनकल्याण की योजनायें और मैक्सीमम इंप्लायमेंट जनरेटिंग स्टेट भाजपा शाषित प्रदेश हैं। छत्तीसगढ़ हो , मध्यप्रदेश हो ,गुजरात हो या राजस्थान हो । ये मॉडल स्टेट है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भाजपा सरकार यहां के  विकास और गर्वनेंस तथा खासकर गरीबों के लिये सरकार काम करती है और यहां व्यापारी वर्ग को भी भरपूर मौका मिलता है। 
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मानना है कि बिहार का विकास किये बिना देश का विकास नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी कथनी और करनी दोनो में एक हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने  प्रधानमंत्री बनते ही लाल किला के प्राचीर से कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास के बिना भारत के विकास की कल्पना नहीं की जासकती। उसके बाद प्रधानमंत्री  बिहार के लिये सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज देते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के लिये बजट में १२ प्रतिशत की वृद्धि करते हैं।  आज पश्चिमी भारत, मुंबई, गुजरात तथा दक्षिणी भारत के बैंगलोर, चैन्नई, हैदराबाद ये पहले से ही देश के उन हिस्सो से बेहतर है ।  प्रधानमंत्री ने  जी ने एक आदेश दिया है मुझे लोगो के बीच जाऊं और लोगो को बताऊं कि बिहार का चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और लोगो से अपील की गयी है कि देश या दूनिया में कहीं भी रहने वाले बिहार के लोगो से मिलूं और उन्हे समझाऊं कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और लोग छुट्टी लें और बिहार आकर  अपने मतों का प्रयोग करें तथा लोगो को समझाऊं कि किसतरह जातिगत राजनिती के दलगत में बिहार को ढकेल दिया गया है। लालू नितीश और कांग्रेस ने बिहार को विकास से काफी पीछे कर दिया है। मनोज तिवारी ने लोगो से अपील किया कि जो लोग अगर किसी कारण से नहीं आसकते हैं वे कम से कम २० लोगो को फोन करें और बतायें कि देखों हम जहां रहते हैं वहां किसतरह विकास हो रहाहै तो फिर बिहार का विकास क्यो नहीं हो सकता है। मनोज तिवारी की इस अपील का असर भी साफ देखा जासकता है कि पुरे बिहार में इन दिनो भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों की लहर चल रही है। मनोज तिवारी की इन जनसभाओं में बिहार के कई दिग्गज भी उनका साथ दे रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment